आज मैं आपको इस आर्टिकल के अंदर बताऊंगा कि आप गूगल पे से अपने यूपीआई पिन को कैसे चेंज कर सकते हैं लेकिन उससे पहले मैं आपको एक बात बता दूं आप अपने यूपीआई पिन को चेंज कर लेंगे तो आपकी दूसरी एप्लीकेशन जैसे कि पेटीएम, भीम एप्लीकेशन भी आपकी यूपीआई का पासवर्ड चेंज हो जाएगा जो पासवर्ड आप गूगल पे में यूपीआई में लगाएंगे उसी पासवर्ड का यूज करके आप अपनी ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं तो चलिए सीखते हैं कि आप कैसे गूगल पे की मदद से अपने यूपीआई के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं
How to change google pay upi pin in hindi
1. सबसे पहले आप गूगल पेय एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए
2. उसके बाद में ऊपर अपनी Upi पर क्लिक करे तो इस प्रकार का मेनू दिखाई देगा तो आप को payment methods पर क्लिक करना है
3.जैसे ही आप Payment methods पर क्लिक करोगे तो आप ने जो बैंक ऐड कर रखा है अपने गूगल पे एकाउंट में वो दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करे
4. उसके बाद में आप की Forget Upi Pin पर क्लिक करना है
5. Forget यूपी पिन पर क्लिक करने के बाद में गूगल पे आप से atm के लास्ट के 6 code मांगेगा ओर expire डेट
6. इसके बाद में आप को अपना नया UPI पिन डालना है आप के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और आप कन्फर्म UPI पिन में जैसे ही पिन डालोगे तो आप का UPI पिन चेंज हो जाएगा
आप का बहुत बहुत धन्यवाद पोस्ट पढ़ने के लिए