आज मैं आपको इस पोस्ट के अंदर बताऊंगा कि आप एम एक्स प्लेयर के अंदर ऑनलाइन सबटाइटल कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आप बहुत सारी मूवी जो इंग्लिश में देखते हैं उनके सबटाइटल के लिए अलग से गूगल में सर्च करते होंगे लेकिन कि मैं आपको बताऊंगा उसके बाद आपको बहुत आसानी से सबटाइटल मिल जाएंगे अगर हो सके तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें
1. सबसे पहले आप वो वीडियो प्ले कर ले जिसका आप को subtitle डाऊनलोड करना है ओर तीन बिन्दुओ पर क्लिक करोगे तो आप को इस प्रकार के मेनू दिखगे उसमे subtitle पर क्लिक करे
2. उसके बाद में आप को एक ओर मेनू दिखाई देगा उसमे Online Subtitle को चुने
3. उसके बाद एक ओर मेनू खुलेगा उसमे Search के ऊपर क्लिक करे
4. उसके बाद एक pop up खुलेगा उसमे Enter your search text checkbox पर क्लिक करे
5. Checkbox पर करने के बाद search का ऑप्शन दिखेगा
6. Search box में अपनी movie या video का नाम लिखे ओर सर्च कर तो आपके सामने इस प्रकार से files आ जायेगी तो आप उसे डाऊनलोड कर ले
मेरा मोबाइल पर सबटाइटल नो फाउंड आ रहा है, कैसे???
आप सही नाम लिख कर सर्च करे