About Us


 Tutorial Hindi Blog क्‍या है?

    दोस्‍तों Tutorialhindi.com  Blog हिंदी साहित्‍य एवं हिंदी में Knowledge से संबंधित जानकारी का Blog हैं, इस Blog के अंदर प्रतिदिन हिंदी साहित्‍य एवं हिंदी से संबंधित जानकारी तथा देश दुनिया की जानकारी हिंंदी में दी जाती है। इस Blog में हम हिंदी साहित्‍य, साहित्‍यकारों एवं Famous  लोगों की जीवनी एवं उनके विचार, महत्‍वपूर्ण Books ,देश दुनिया के Top 10 ज्ञान को साझा करते है।

Blog का Founder कौन है?

    मेरा नाम दीपक है मैं हिंदी साहित्‍य तथा देश दुनिया से संबंधित जानकारी अपने Tutorialhindi.com Blog तथा Tutorial Hindi YouTube  Channel पर Public करते रहता हूँ। मैं भारत के दील कहे जाने वाले राज्‍य मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हूँ, वर्तमान में Barkatullah Vishwavidyalaya, Bhopal से हिंदी साहित्‍य में PhD कर रहा हूँ। इस Blog में मै हिंदी साहित्‍य, विचार, जीवनी तथा Top 10 से संबंधित जानकारी साक्षा करता हॅूं 

आप मुझें Facebook, Twitter, LinkedIn, Quora, Instagram जैसे सोशल नेटवार्किंग Platform पर हिंदी साहित्‍य तथा हिंदी से संबंधित प्रश्‍न पूछ सकते है या आप हमारे Blog के Contact Page  के द्वारा भी प्रश्‍न पूछ सकते है। हम आपके प्रश्‍न का उत्‍तर जल्‍दी से जल्‍दी हमारी नॉलेज तथा उस प्रश्‍न पर Research करके देने का प्रयास करेंगे।

Social Profile Link

Facebook

Twitter

Instagram

YouTube

LinkedIn

Quora

Tutorial Hindi Blog कब बना?

इस Blog का निर्माण 2019 में किया गया गया, परन्‍तु तब में इस पर Active नहीं था। मैनें 2022 से इस पर Work करना शुरू किया और तब से वर्तमान तक मैं इस पर Active हूॅ। 

Tutorial Hindi Blog को बनाने का उद्देश्‍य क्‍या है?

Tutorial Hindi Blog का उद्देश्‍य केवल हिंदी साहित्‍य प्रेमीयों को तथा जो हिंदी साहित्‍य के अध्‍ययनरत् विद्यार्थी है उनको सभी जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध कराना है ताकि समय और पैसा दोनों का बचत हो। साथ ही हमने अपने Blog में ऐसे विषय को चुना है जो हर एक विद्यार्थी तथा नगरीक को उनका ज्ञान होना जरूरी है क्‍योंकि सामान्‍य ज्ञान ओर सामान्‍य विचार के बल पर और सफल लोगों से सिखकर ही हम कुछ कर सकते है, इसलिए यह blog हर नगरीग के लिए अत्‍यधिक जारूरी है। इस आशा और उम्‍मीद के साथ हमने Tutorialhindi.com Blog बनाया है ताकि आपको हिंदी में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्‍ध करा सकें।

   धन्‍यवाद,


Founder - Deepak Pawar